WC 2019 India vs Pakistan: Sania Mirza, Shoaib Malik's video at bar goes viral|वनइंडिया हिंदी

2019-06-17 11,610

After India extended their unblemished World Cup record against Pakistan with a resounding victory at Manchester on Sunday, fans from the neighbouring country lashed out at the team for not displaying the zeal to win and questioned their fitness levels when compared to Virat Kohli’s men. As the fans looked for reasons to blame for the loss, a number of photos and videos emerged on social media that allegedly showed Pakistani cricketers at a Shisha café late at night before the crucial World Cup encounter.

भारत के खिलाफ मैनेचेस्टर में महा मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की लेट नाइट पार्टी की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारत के हाथों पाकिस्तान की लगातार सातवीं हार के बाद फैंस का गुस्सा पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर फूट रहा है।लोगों का कहना है कि इतने बड़े मैच से पहले लोग तैयारी करते हैं और हमारे खिलाड़ी पार्टी कर रहे हैं। इन तस्वीरों में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ उनकी पत्नी व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी अपने बच्चे के साथ दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में पाकिस्तानी खिलाड़ी हुक्का पीते भी दिखाई दे रहे हैं।

#WorldCup2019 #IndiavsPakistan #ShoaibMalik #SaniaMirza